Skip to main content

जानिए बिजनेस करने का सही तरीका

 जानिए बिजनेस करने का सही तरीका


क्या आप जानते हैं कि दुनिया में 100 में 99 प्रतीशत बिजनेस सफल नहीं हो पाते हैं ऐसा क्यों है? या वह कौन से कारण है जिसके कारण बिजनेस सफल नहीं हो पाते हैं आइए जानते हैं नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जसविंदर सिंह है मैं एक बिजनेस कंसलटेंट हूं और मैं आप सब का स्वागत करता हूं आपके अपने इस ब्लॉग में चलिए जानते हैं
दोस्तों आप लोगों में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अपना बिजनेस करने की सोच रहे होंगे लेकिन किसी ना किसी कारण शुरुआत नहीं कर पा रहे होंगे। तो आप लोगों को बता दूं ये ब्लॉग आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है अगर आपने इसे थोड़ा ध्यान लगा कर पढ़ा तो।
दोस्तों जैसे किसी भी कार्य करने का सही तरीका होता है वैसे ही बिजनेस को शुरू करने के भी कुछ सही तरीक़े हैं और यह है।
टिप्स 1 बिजनेस का एक अच्छा सैलेबल आइडिया होना चाहिए 
लेकिन आपको बता दें आपका आईडिया पैशनेट आईडिया नहीं होना चाहिए
आइए जानते हैं सैलेबल आइडिया और पैशनेट आईडिया में कैसे अंतर पता करें

पैशनेट आईडिया Vs सैलेबल आईडिया
अगर आपका आईडिया सेल नहीं हो सकता तो वह एक पैशनेट आईडिया है
अगर आईडिया रेवेन्यू जनरेट नहीं कर सकता तो जाहिर सी बात है कि वह एक पैशनेट आईडिया है अगर आईडिया बिजनेस में तब्दील नहीं हो सकता तो वह एक पैशनेट आईडिया है
प्रमोटेबल नहीं है मतलब प्रमोटर कंपनी को इनकम नहीं दे सकता यदि वह आईडिया में कोई स्किल नहीं है मतलब वह बड़ा नहीं हो सकता तो वह एक पैशनेट आईडिया है इसलिए मेरे दोस्त एक बार जरूर जांच लें कि कहीं जिस आईडिया पर आप अपने फ्यूचर प्लान कर रहे हैं और उस पर इन्वेस्ट करने जा रहे हैं वो आइडिया पैशनेट तो नहीं है।
अगर आपका आईडिया असेलेबल है तो हर कोई आपके साथ काम करना चाहेगा।
आपके साथ कॉर्पोरेट करेगा आइडिया में इन्वेस्ट करना चाहेगा ।


टिप्स 2 प्रॉब्लम सॉल्विंग आईडिया। Vs इनोवेटिव आइडिया
आइडिया ऐसा होना चाहिए जो लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करें या फिर किसी काम को करने में मदद करें
आईडिया ऐसा होना चाहिए कि जो लोगों की जरुरत को पूरा कर सके या किसी काम को करने में ओर भी आसानी प्रदान कर सकता हो। अगर इन सब को छोड़कर सिर्फ आईडिया पैसे कमाने वाला है या आपके बारे में ही है तो वह आईडिया इनोवेटिव आइडिया है जो कि बिल्कुल कामयाब आईडिया नहीं है


टिप्स 3 बिगमार्ट आईडिया Vs स्मॉलमार्ट आइडिया 
आइडिया ऐसा होना चाहिए जो बड़े स्तर पर फैलाव कर सके 
यह किसी एक स्थानीय क्षेत्र में नहीं रहे बल्कि हर शहर हर राज्य वह देश वे विदेश सभी की सीमाओं को पार जाकर व्यापार कर सके आईडिया ऐसा होना चाहिए
इसमें कोई जात धर्म रंगभेद यह सब किसी तरह की रोक ना हो जो सबकी जरूरतों को पूरा करें
आइडिया किसी पर्टिकुलर क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि बड़े स्तर तक भी जा सके जो बिगमार्ट बन सके।


टिप्स 4 वन आइडिया Vs मल्टीप्ल आइडिया
दोस्तों आईडिया एक ही होना चाहिए जिस पर आप अच्छे से काम कर सके और सक्सेसफुल बना सकें
ताकि आप उसमें अपनी पूरे इंटेंशन दे सकें उसमें आने वाली कठिनाइयों वह मुश्किलों को अच्छे से हैंडल कर सकें ताकि उसमें बनाए गए गौल अचीव कर सकें। अगर आपका आईडिया मल्टीपल है तो आप किसी एक सब्जेक्ट पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाओगे और आपका बिजनेस सक्सेसफुल की ऊंचाइयों को नहीं छू पाएगा।


टिप्स 5 सोलो फाउंडर Vs कौ फाउंडर आइडिया
दोस्तों आपका आईडिया को-फाउंडर आईडया होना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी भी बिजनेस में कामयाबी चाहते हैं या उसे नई ऊंचाइयों तक ले कर जाना चाहते हैं तो उस बिजनेस में आप अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे आपको आपका साथ देने वाला जरूर होना चाहिए। चलिए इस बात को एग्जांपल के साथ समझते हैं अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर बिजनेस की सारी जिम्मेदारी है ऐसे में यदि आप किसी प्रॉब्लम में फंस जाएं या बीमार हो जाएं या काम से कहीं जाना पड़े तो आपका बिजनेस वहीं रुक जाएगा दूसरी ओर अगर आपके पास को-फाउंडर है उनके ऊपर जिम्मेदारियां हैं तो वह आपकी जिम्मेदारी को निभाते हुए आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे इसलिए हम कहते हैं कि आइडिया को फाउंडर होना चाहिए जिसमें आपका काम और दूसरों का काम एक दूसरे पर डिपेंड हो और एक की जरूरत दूसरा भी पूरी कर सके।जरा यह भी जान लें जितनी भी कामयाब बिजनेस कंपनियां है उन सभी में को फाउंडर हैं जैसे नीचे आप एग्जांपल में देख सकते हैं

दोस्तों आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आप किसी प्रकार के बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं यदि आप बिजनेस के किसी टॉपिक पर अगली पोस्ट चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही
हम आने वाली पोस्ट में आपको एक अच्छी इंस्पिरेशन सक्सेस फुल बिजनेसमैन की स्टोरी बताएंगे अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया लाइक और शेयर जरूर करें इससे हमें इंस्पिरेशन मिलेगी और हम इसी प्रकार आपके लिए बिजनेस की अच्छी जानकारी लाते रहेंगे। धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

हम बिजनेस ही क्यों करें

नमस्ते!  दोस्तों!  आज हम बात करेंगे कि अगर हम चाहें तो एक सफल व्यवसायी कैसे बन सकते हैं।  या फिर यह कहें कि हम अपने व्यवसाय को कैसे सफल बना सकते हैं।  खैर ! मैं उन लोगों के लिए बोलता हूं जो जानना चाहते हैं कि हमें व्यापार क्यों करना चाहिए, हम नौकरी क्यों नहीं करते हैं।  लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं, नौकरी और व्यवसाय दोनों बहुत अलग हैं और दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है।  जहां नौकरी में आप औसत महीने के 50000 से 100000 कमाते हैं, एक बिजनेसमैन अपने सफल व्यवसाय के बाद एक पल में लाखों रुपये कमा सकता है, तो व्यापार क्यों नहीं!  लेकिन आप में से अधिकांश कहेंगे कि हम व्यापार के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं।  या हमारे पास व्यापार के लिए पैसे नहीं हैं।  मैं आपको बता दूँ!  दोस्त!  व्यवसाय कोई छोटा बड़ा नहीं है।  बल्कि, हमें छोटी शुरुआत करनी होगी।  तो देखें कि हम कैसे व्यापार करते हैं!  दोस्तों, माँ के पेट से व्यवसाय के बारे में कोई भी जानने वाला नहीं है, चाहे वह कोई भी व्यवसायी हो, सभी ने कहीं न कहीं शुरुआत की थी। ...